दोहा (एएनआई)। एक छोटे वीडियो मैसेज में तालिबान के डिप्युटी चीफ मुल्ला बरादर ने कहा कि अब असली परीक्षा शुरू हुई है। हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। अल जजीरा ने रिपोर्ट किया है कि तालिबान के डिप्युटी चीफ ने कहा कि उनके सामने लोगों की समस्याओं को हल करके उनकी सेवा करने का बड़ा लक्ष्य है।

सरकारी अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति देश से बाहर

काबुल में तालिबान आतंकियों के प्रवेश करने के कुछ घंटों बाद ही बरादर की प्रतिक्रिया सामने आई है। तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ देश छोड़ का जा चुके हैं। अफगान सेनाओं ने तालिबान आतंकियों के समक्ष सरेंडर कर दिया, जिससे तालिबान को काेई संघर्ष नहीं करना पड़ा।

तालिबान ने कहा अफगानिस्तान में अब युद्ध खत्म

इस बीच खबर है कि तालिबान ने काबुल में सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर नियंत्रण कर लिया है। वहां से उन्होंने नागरिकों से शांत रहने की अपील की है। तालिबान राजनीति कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल जजीरा से कहा कि अफगानिस्तान में अब युद्ध खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि वे सभी प्रमुख अफगान लोगों से बातचीत को तैयार हैं। नईम ने लोगों की जरूरी सुरक्षा का भी गारंटी दी है।

तालिबान का दावा दूतावास में राजनयिक सुरक्षित

नईम ने चैनल से कहा कि तालिबान को अब नहीं लगता कि विदेशी सेनाएं अब एक बार फिर से अपनी नाकामियों को दोहराएंगी। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के दावे के बीच कुछ देशों ने अपने राजनयिकों को वहां से निकाल लिया है। वहीं अफगानिस्तान छोड़ने के लिए लोगों का काबुल एयरपोर्ट पर हुजूम जमा हो गया है। हालांकि नईम ने कहा कि सभी दूतावास तथा राजनयिक काबुल में सुरक्षित हैं।

शहरों की सुरक्षा अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात बलों को

नईम का कहना था कि तालिबान काबुल में सभी दूतावासों, मिशन, संस्थानों तथा विदेशी नागरिकों को भरोसा दिलाना चाहता है कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। जो भी काबुल में हैं उन्हें पूरा इत्मिनान रखना चाहिए। नईम ने ट्वीट किया है कि इस्लामिक अमीरात बलों को काबुल तथा देश के अन्य शहरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी दे दी गई है।

सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए कोआर्डिनेशन कौंसिल का गठन

रिपोर्ट के मुताबिक, जल्दी ही अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात का पुनर्गठन किया जाएगा। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामीद करजई तथा अब्दुल्ला अब्दुल्ला मुजाहिदीन नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार ने कोआर्डिनेशन कौंसिल का गठन किया है। यह कौंसिल सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए काम करेगी।

International News inextlive from World News Desk