कानपुर। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच चिटगांव में खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच की शुरुआत गुरुवार से हो गई। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने पहली बार टेस्ट कप्तानी की और इतिहास रच दिया। राशिद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ राशिद जब टाॅस के लिए आज मैदान पर आए तो उनकी उम्र 20 साल 350 दिन थी। इसी के साथ राशिद ने 15 साल पुराना ततेंदा टायबू का रिकाॅर्ड तोड़ दिया जिन्होंने जब पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र राशिद से आठ दिन ज्यादा थी।

ये हैं टेस्ट क्रिकेट के पांच सबसे युवा कप्तान -

राशिद खान (20 साल 350 दिन)
2019 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने तत्कालीन कप्तानों को हटाकर राशिद खान को सभी फाॅर्मेट में कप्तान नियुक्त कर दिया। यही वजह है कि गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अफगान टीम जब टेस्ट खेलने उतरी तो टीम की कमान राशिद खान ने संभाली। इसी के साथ राशिद सालों पुराना रिकाॅर्ड तोड़ते हुए सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए।

ततेंदा टायबू (20 साल 358 दिन)

राशिद से पहले यह रिकाॅर्ड जिंबाब्वे के क्रिकेटर ततेंदा टायबू के नाम था। टायबू ने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी। उस वक्त टायबू की उम्र 20 साल 358 दिन थी।


नवाब पटौदी (21 साल 77 दिन)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नवाब पटौदी हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवाब पटौदी के नाम सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान का रिकाॅर्ड दर्ज है। पटौदी ने यह रिकाॅर्ड साल 1962 में बनाया था। तब पटौदी ने बि्रजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच मे कप्तानी की थी।

वकार युनूस (22 साल 15 दिन)

पूर्व पाक तेज गेंदबाज वकार युनूस पाकिस्तान के सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। वकार ने जिंबाब्वे के खिलाफ 1993 में यह रिकाॅर्ड बनाया था। ये मैच कराची में खेला गया था और बतौर कप्तान टेस्ट खेलते हुए वकार की उम्र 22 साल 15 दिन थी।

Ashes 2019 : जब स्टंप से बेल्स हटाकर खेला गया मैच

ग्रीम स्मिथ (22 साल 82 दिन)
इस लिस्ट में पांचवां नाम पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का है। स्मिथ ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी। उस वक्त उनकी उम्र 22 साल 82 दिन थी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk