लखनऊ, (ब्यूरो)। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए तैनात किए जा रहे डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए प्रदेश स्तर पर पहले चरण में 246 अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इन कोविड-19 अस्पतालों को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व अन्य स्थानों पर बनाया जा रहा है। यहां डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की 14 दिन की ड्यूटी लगाई जाएगी और इसके बाद इस पूरी टीम को अगले 14 दिन पास के लिए किसी गेस्ट हाउस व होटल में बनाए गए क्वारंटाइन वार्ड में रखा जाएगा। इस दौरान डॉक्टरों की दूसरी टीम मरीजों की देखरेख के लिए तैनात की जाएगी।

14-14 डॉक्टर व स्टाफ की टीम

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए 14-14 डॉक्टर व स्टाफ की टीम तैनात की जाएगी। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों व पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज करने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी है और किस तरीके से सुरक्षित ढंग से मरीजों का इलाज किया जाना है, उन्हें इसकी ट्रेनिंग लगातार दी जा रही है।

खरीदे जाएंगे 10 लाख मास्क व पीपीई किट

प्रदेश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए अभी तक 20 हजार एन 95 मास्क डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं। 50 हजार मास्क रिजर्व हैं और आगे 10 लाख मास्क खरीदने का आर्डर दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को 20 हजार पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट उपलब्ध कराई गई हैं। ऐसी 10 हजार किट रिजर्व में हैं और एक लाख किट खरीदने के लिए ऑर्डर दिया गया है। सैनिटाइजर की 25 हजार बोतलें भी खरीदी जाएंगी।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk