मुंबई (एएनआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को केंद्रीय एजेंसी कार्यालय में देशमुख से 13 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई है। पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री अनिल देशमुख सोमवार को जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच में शामिल होने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक सेल्फ मेड वीडियो में कहा कि आज मैंने खुद को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश किया है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए।

100 करोड़ रुपये लेने के लिए कहने का आरोप
वहीं अनिल देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, हमने 4.5 करोड़ रुपये से जुड़े एक मामले की जांच में सहयोग किया। आज जब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा तो हम उनकी रिमांड का विरोध करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती दी थी जिसमें उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने अनिल देशमुख पर बर्खास्त सहायक निरीक्षक सचिन वाजे को हर महीने मुंबई के होटलों और बार से 100 करोड़ रुपये लेने के लिए कहने का आरोप लगाया था।

National News inextlive from India News Desk