lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: अयोध्या में धर्मसभा के बाद संतों ने आगामी नौ दिसंबर को दिल्ली में राम मंदिर निर्माण के लिए बड़े प्रदर्शन की रणनीति बनाई है जिसके लिए पूरे प्रदेश से लोगों को दिल्ली कूच कराने की कवायद व्यापक पैमाने पर हो रही है। ध्यान रहे कि विगत 25 नवंबर को अयोध्या में संतों ने धर्मसभा में मुस्लिम पक्षकारों से राम जन्मभूमि सौंपने की मांग के साथ चेतावनी दी थी कि अगर अध्यादेश की नौबत आई तो काशी और मथुरा भी लेंगे। संतों ने दिल्ली में नौ दिसंबर को सभा बुलाई है। धर्मसभा के इस एजेंडे को संत विस्तार देंगे।

अनुष्ठान का कार्यक्रम चलाएगी

वहीं विश्व हिंदू परिषद इस महीने हफ्ते भर तक मंदिर निर्माण के लिए अनुष्ठान का कार्यक्रम चलाएगी। इस दौरान हर ब्लाक के प्रमुख धर्मस्थलों पर लोग अनुष्ठान करेंगे। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा। वहीं दूसरी ओर आरएसएस ने भी शनिवार से दिल्ली में संकल्प रथ यात्रा निकालनी शुरू कर दी है। यह यात्रा नौ दिसंबर को खत्म होगी। वहीं अयोध्या में भी राम मंदिर निर्माण के लिए यज्ञ और अनुष्ठान के कार्यक्रम जारी हैं।

धर्मसभा : बाबरी मस्जिद के पक्षकार बोले, 'मंदिर-मस्जिद मसले को लेकर लखनऊ-दिल्ली जाएं' हमें सुकून से रहने दें

अयोध्या : मंदिर निर्माण का संकल्प लेने पहुंचे मुलायम सिंह यादव, जमकर बरसे

 

National News inextlive from India News Desk