संपर्क साधने में जुटे

बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद अब उत्त्ार प्रदेश के विधानसभा चुनावों में यह देखने को मिलने वाला है। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में सत्ता में बैठी समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोपनीय तरीके से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वह उत्तर प्रदेश में समाजवादी विचारधारा की पार्टियों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव समेत कई मंत्री इस महागठबंधन की तैयारी की नींव पूरी तरह से रख चुके हैं। पार्टी के बड़े नेता दूसरे पार्टी के नेताओं से संपर्क साधने में जुटे हैं। इस संबंध में सपा के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि वह धर्मनिर्पेक्ष दलों को अपने साथ जोड़कर 'समाजवादी परिवार' बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जीत हासिल की

सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव-2017 में समाजवादी पार्टी (सपा) काफी फूंक फूंक कर कदम रखने की तैयारी में है। वह भाजपा से काफी दूरी बनाकर रहने में ही अपनी भलाई समझ रही है। इसके पीछे माना जा रहा है बिहार चुनाव के नतीजों को देखते हुए अब पार्टियां बीजेपी को उत्तर प्रदेश में भी किनारे करना चाहती है। वहां पर महागठबंधन ने जीत हासिल की है। इतना ही नहीं कांग्रेस महागठबंधन के सहारे 4 से 27 सीटों तक पहुंच गई। ऐसे में वह यहां भी किसी मजबूत सहारे के आगे नहीं बढ सकती है। जिसमें वह भी उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी पार्टी को का हाथ थामने की कोशिश में है, लेकिन याहं पर उसके सामने कई सारी सियासी रोड़े भी बरकरार हैं। पार्टियों के साथ वैचारिक मतभेद उसके लिए दिक्कते खड़ी कर सकते हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk