मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान और उनके पिता लेखक सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ी दी है। मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को जांच करने और वहां सुरक्षा बढ़ाने के लिए सलमान के बांद्रा स्थित घर पहुंची। ज्वांइट कमिश्नर विश्वास नांगरे-पाटिल ने बताया कि हमने सलमान के घर के पास सुरक्षा बढ़ी दी है, और बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मौत की धमकी देने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। इसी के साथ क्राइम ब्रॉच ने अपनी जॉच शुरु कर दी है।
मॉरनिंग वॉक पर मिली धमकी
पुलिस ने बताया कि 87 वर्षीय सलीम खान रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा बैंडस्टैंड पर जॉगिंग के बाद आराम कर रहे थे। उसी वक्त सलीम के हाथ में धमकी भरा पत्र सौंपा गया। इसके बाद पुलिस घटनी की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वे सलमान खान को निशाना बनाने वाली किसी भी पिछली घटना से जुड़े हैं। पुलिस सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk