दीपिका से ली ये सीख

features@inext.co.in

KANPUR : मूवीज को सक्सेस मिलते ही अपनी फीस बढ़ा देना फिल्म स्टार्स के लिए कोई नई चीज नहीं है। आलिया भट्ट की भी आखिरी मूवी 'राजी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है, जिसके बाद लगने लगा था कि यह एक्ट्रेस अपनी फीस में इजाफा करेगी। हालांकि, उन्होंने ऐसा न करने का फैसला किया है और इसके पीछे की वजह दीपिका पादुकोण बताई जा रही हैं। दरअसल, दीपिका ने 'पद्मावत' के सुपरहिट साबित होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी थी और इनसे सीख लेकर आलिया ऐसा नहीं करना चाहतीं।

आलिया ने दीपिका की इस गलती से ली सीख,'राजी' के हिट होने पर भी नहीं बढा़ई अपनी फीस

इस वजह से आलिया ने नहीं बढा़ई फीस

उन्हें उस वक्त कई अच्छे प्रोजेक्ट्स ऑफर किए गए थे पर उनकी फीस सुनकर हर किसी को उल्टे पैर वापस जाना पड़ा, जिसमें एक नाम करन जौहर का भी शामिल था। फीस बढ़ाने की वजह से दीपिका के हाथ से कई अच्छे प्रोजेक्ट्स निकल गए थे। इस मामले से सीख लेते हुए आलिया ने अपनी फीस न बढ़ाने का फैसला किया है। आलिया को लगा अगर उन्होंने भी अपनी फिस बढा़ दी तो उनके हाथ से भी अच्छे प्रोजेक्ट्स चले जाएंगे।

आलिया ने दीपिका की इस गलती से ली सीख,'राजी' के हिट होने पर भी नहीं बढा़ई अपनी फीस

पैसों से ज्यादा काम पर फोकस

सोर्सेज का कहना है कि आलिया का फोकस फिलहाल पैसों से ज्यादा अच्छे काम पर है। हाल ही में आलिया की फिल्म राजी हिट साबित हुई जिसने कई बडी़ एक्ट्रेसेज की वुमन सेंट्रिक फिल्मों को टक्कर दी है। इसके बाद भी आलिया सिर्फ इसलिए फीस नहीं बढा़ना चाहतीं क्योंकि उन्हें अभी पैसों से ज्यादा फिल्मी जगत में अच्छे प्रोजेक्ट्स की जरूरत है। यह एक्ट्रेस 'ब्रह्मास्त्र', 'गली ब्वॉय' और 'कलंक' जैसी मूवीज में नजर आएगी।

आलिया ने दीपिका की इस गलती से ली सीख,'राजी' के हिट होने पर भी नहीं बढा़ई अपनी फीस

'ब्रह्मास्त्र' में बढ़ाया गया अमिताभ का रोल, पहले करने वाले थे केवल 10 दिन शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र सेट से पोस्ट की तस्वीरें, रणबीर और आलिया से सीखना चाहते हैं ये हुनर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk