मुंबई (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को घोषणा की, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक जियो में 5,655 करोड़ का निवेश करेगी। सिल्वर लेक का यह निवेश तब आया, जब कुछ दिनों पहले फेसबुक ने रिलायंस जियो में 43000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे सिल्वर लेक का स्वागत करते हुए काफी खुशी हो रही। इस डील के बाद इंडियन डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।'

अंबानी बोले, सिल्वर लेक का स्वागत करते हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को कहा था कि दुनिया भर के इनवेस्टर्स जियो में इनवेस्ट करने को तैयार है। फेसबुक के इनवेस्टमेंट के अलावा और भी कई बड़े इनवेस्टर्स हमारे साथ जुड़ेंगे। इसी के चलते आज जियो को सिल्वर लेक का साथ मिला है। इस अमेरिकी कंपनी का दुनियाभ की टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ काम करने का अच्छा रिकॉर्ड है। मुकेश अंबानी कहते हैं, 'सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी और फाइनेंस जगत की बड़ी इनवेस्टर है। ऐसे में हम उनके साथ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि यह इंडियन डिजिटल सोसाइटी ट्रांसफॉर्मेशन में एक बड़ा कदम होगा।'

जियो का बढ़ रहा है बाजार

एक तरफ जहां अंबानी सिल्वर लेक का साथ पाकर खुश हैं। वहीं इस अमेरिकी कंपनी के सीईओ भी जियो के बढ़ते बाजार को देखकर आकर्षित हुए। सिल्वर लेक कंपनी के को-सीईओ और मैनेजिंग पार्टनर एगन डरबन कहते हैं, 'जियो प्लेटफॉर्म दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है, जिसे एक मजबूत टीम संभालती है। उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो की टीम को जियो मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया गया है।'

Business News inextlive from Business News Desk