नई (एजेंसी)। दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत अवधि बढ़ाने को लेकर अब फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। बता दें कि आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो हिरासत में थे। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। जमानत की अवधि 1 जून को खत्‍म हो रही है। ऐसे में केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में हेल्‍थ चेकअप को लेकर याचिका दायर करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि उनका कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है और मैक्स में सात दिनों की जांच करवाने के लिए समय की मांग की है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की जमानत अवधि बढ़ाने वाली याचिका पर कहा कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन सात किलो कम हो गया जिससे कीटोन लेवल हाई हो गया जिसकी जांच के लिए मेडिकल परीक्षण PET-CT स्कैन और कई टेस्ट कराने की जरुरत है। ऐसे में 7 दिन की अंतरिम जमानत की मांग की गई है।

सीएम केजरीवाल को 2 जून को करना है सरेंडर
वैसे तो सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिनों की अंतरिम जमानत 10 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए दी थी। जिस पर कई शर्तें लागू थीं। केजरीवाल को उनके कार्यालय और दिल्ली सचिवालय जाने पर पाबंदी लगाने के साथ फाइलों पर हस्ताक्षर करने को रोक दिया गया। फिलहाल इस समय 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं और यदि उनकी जमानत याचिका मंजूर नहीं हुई तो दो जून को उन्हें सरेंडर करना होगा।

21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी
दिल्ली शराब घोटाले मामले में जांच को लेकर ईडी ने केजरीवाल को 9 नोटिस जारी किए लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद 21 मार्च को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले पर पूछताछ के बाद ईडी टीम ने सीएम केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। तभी से केजरीवाल हिरासत में थे।

National News inextlive from India News Desk