कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Apple ने "Wonderlust" इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसका सभी यूजर्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। Cupertino-बेस्ड कंपनी ने यूएसबी-सी फंक्शनैलिटी के साथ चार नए आईफोन्स माॅडल्स -iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने नई एप्पल Watch Series और Airpods Pro को भी लॉन्च किया है।

iPhone में पहली बार आया टाइप-C चार्जर पोर्ट जो बन गया मजाक
इवेंट में एप्पल ने कहा कि iPhone 15 प्रो अभी तक का सबसे हल्का प्रो माॅडल है। इस कंपनी ने एक खास चीज डाली है। वो ये है कि, कंपनी में मोबाइल में टाइप-C चार्जर पोर्ट दिया है। पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर मोबाइल में 128 GB, 256 GB और 512 GB की स्टोरेज होगी और इसकी कीमत 79,900 रुपए और 89,900 रुपये होगी। वहीं कुछ यूजर्स को iPhone 15 मॉडल्स और एप्पल के पिछले फोन्स जैसे iPhone 14 में कोई फर्क नजर नहीं आया। ट्विटर पर लोग यह कहते नजर आए, जो सी पोर्ट टेक्‍नोलॉजी 10 साल पहले एंड्रॉयड मे आ गयी, एप्‍पल अब उसे लॉन्‍च करके क्‍या नया कमाल कर रहा है।

मीम्स और फनी कमेंट्स से भर गया सोशल मीडिया
आईफोन के नए मॉडल्‍स को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स यह कहते नजर आए कि iPhone के नए और पुराने सभी में कुछ खास अंतर नहीं है, सिर्फ प्राइज बढ़ गए हैं। इसके अलावा आईफोन के नए मॉडल्‍स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। जहां कोई यूजर फोन की कीमत से लेकर डिजाइन तक का मजाक उड़ा रहे हैं। इंटरनेट मीम्स और फनी कमेंट्स से भर गया है, जिसे देख आपकी भी हंसी निकल जाएगी।

National News inextlive from India News Desk