कानपुर (फिचर डेस्क)। सोर्सेज के मुताबिक, बालाकोट स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए एक्टर विवेक ओबेरॉय ने परमिशन ले ली है। फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा में की जाएगी। फिल्म को तीन लैंग्वेज हिंदी, तमिल, तेलुगु में बनाने की प्लानिंग हो रही है।

ऑफिसर्स की अचीवमेंट्स को हाइलाइट करेगी

प्रॉजेक्ट के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया, एक प्राउड इंडियन, एक देशभक्त और फिल्म इंडस्ट्री के मेंबर होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है कि हम लोगों को बताएं कि इंडियन आर्मी कितनी सक्षम है। यह फिल्म अभिनंदन जैसे बहादुर ऑफिसर्स की अचीवमेंट्स को हाइलाइट करेगी, जिन्होंने दुश्मन के घर में जाकर उन्हें मार गिराया।

विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की भूमिका निभाने के बाद अब बनेंगे अभिनंदन वर्धमान

इंडस्ट्री के स्टैब्लिश एक्टर्स को किया जाएगा अप्रोच

यह फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक, विंग कमांडर अभिनंदन के गलती से पाकिस्तान पहुंचने और बाद में वतन वापसी की पूरी कहानी पर बेस्ड होगी। फिल्म में अभिनंदन और पाकिस्तान के फाइटर जेट्स को रोकने के लिए वायुसेना के इंटरसेप्शन मिशन को गाइड करने वाली स्क्वॉड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल के रोल के लिए इंडस्ट्री के स्टैब्लिश एक्टर्स को अप्रोच किया जाएगा। बता दें कि अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

features@inext.co.in

Chandrayaan 2: सफल लॉन्च पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी बधाई, ये सेलेब्स भी नहीं रहे पीछे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk