नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकट के बीच 'रामायण से नेतृत्व के सबक' विषय पर एक वेबिनार के बाद अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भगवद-गीता के पाठ पर एक वेबिनार आयोजित करने के लिए तैयार है। इस संबंध में जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ममीडाला ने कहा, हमें 7 मई 2020 को अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाष काक, कोविड-19 संकट के दौरान 'लेसन ऑन द भगवद्गीता' वेबिनार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

2019 में पद्म श्री से सम्मानित किए जा चुके है सुभाष काक

प्रोफेसर सुभाष काक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, जेएनयू में एक मानद विजिटिंग प्रोफेसर हैं और साइबर स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, आर्कियोएस्ट्रोनॉमी और विज्ञान के इतिहास के क्षेत्र में काम करते हैं। वह 2018 से प्रधान मंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (PM-STIAC) के सदस्य भी हैं और उन्हें 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। काक ने करीब 20 किताबें लिखी हैं इसमें माइंड एंड सेल्फ, द अवमेधा और विशिंग ट्री शामिल हैं।

रामायण से नेतृत्व के सबक' विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ

वहीं इससे पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की ओर से 'रामायण से नेतृत्व के सबक' विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ था। 2 और 3 मई को ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला और प्रोफेसर मजहर आसिफ द्वारा किया गया था। बता दें कि इस समय कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज और संस्थान सब बंद हैं। इस दाैरान कुछ ऑनलाइन कार्यक्रम चल रहे है।

National News inextlive from India News Desk