मुंबई (मिड-डे)। इनसाइड एज सीरीज में एक क्रिकेटर का रोल कर चुके अंगद बेदी के लिए क्रिकेट की दुनिया नई नहीं है क्योंकि यह खेल उनके खून में शामिल है। अब यह एक्टर दिलकीर सलमान और सोनम कपूर आहूजा की मूवी द जोया फैक्टर में एक क्रिकेटर का रोल करता दिखेगा। यह मूवी अनुजा चौहान की बुक पर बेस्ड है जिसमें 'रॉबिन रावल' टीम के सुपरस्टार के तौर पर नजर आता है। हालांकि, अंगद का कहना है कि मूवी में इस किरदार की गहराई में जाया जाएगा।

मिलेनियल्स इस लुक से खुद को रिलेट कर पाएंगे

अंगद का किरदार काफी 'फ्लैमबॉयंट' है, जिसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने उन्हें वाइब्रेंट लुक दिया है, वह इसमें टैटू, मोहॉक हेयरस्टाइल और ईयर पियर्सिंग वाले लुक में होंगे। इस एक्टर का कहना है कि उनका लुक देखकर फैन्स को इंग्लैंड के फॉर्मर बैट्समैन केविन पीटरसन की याद आएगी। उन्होंने बताया, 'यह लुक बहुत कूल होगा जिससे मिलेनियल्स रिलेट कर पाएंगे। अगर आप आज के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, विराट कोहली या केविन पीटरसन जैसे स्पोर्ट्स स्टार्स को देखेंगे तो वे आपको ऐसे ही लुक में नजर आएंगे। रॉबिन महंगे और फैशनेबल कपड़े पहनता है, उसे लग्जरी कारें पसंद हैं और वह जानता है कि वह अट्रैक्टिव दिखता है। उसे अपने स्टारडम के बारे में पता है।'

सोनम कपूर बनीं इंडियन क्रिकेट टीम की लकी चार्म

सक्सेस से फेलियर तक का सफर

अपने किरदार, जो सीरीज के हीरो निखिल खोड़ा से भिड़ जाता है, के बारे में बात करते हुए अंगद ने बताया, 'रॉबिन एक अल्फा मेल है। वह रन बना रहा है, मैच जीतकर दे रहा है और सभी प्लेयर्स उसकी रिस्पेक्ट करते हैं। पर जब कैप्टेंसी बदलती है तो उसे लगता है कि उसे दरकिनार किया जा रहा है, यह इनसिक्योरिटी उसे ह्यूमन और रियल बना देती है। अभिषेक (शर्मा, डायरेक्टर) ने इस हिस्से को कॉम्प्लैक्स बिहेवियर पैटर्न दिया है। मुझे इस किरदार का ग्राफ पसंद है। यह सक्सेस और ग्लोरी से शुरू होता है, फिर हताशा और फेलियर की तरफ चला जाता है।'

mohar.basu@mid-day.com

ट्रोल होने पर सोनम ने यूजर को लगाई लताड़, कहा 'शांत रहें और अपने काम से काम रखें'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk