मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार

ALLAHABAD: हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन पर सोरांव गांव के समीप एक महिला ने मासूम बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव रेल लाइन पर फेंकने का आरोप लगाया है। ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं।

मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव निवासी रमेश चंद्र ने लगभग तीन साल पहले बेटी कविता का विवाह भवानीपुर कठौली गांव के संजय कुमार पुत्र राधे कृष्ण के साथ की थी। संजय मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। शादी के बाद कविता की बुलबुल नाम की बच्ची पैदा हुई। बताया जाता है कि संजय शराब का आदी था। वह अक्सर घर शराब के नशे में आता था। इससे पत्‍‌नी से अक्सर विवाद होता था। रविवार रात भी दोनों के बीच कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों के बीच काफी कहासुनी के बाद सोमवार सुबह कविता छोटी बच्ची को लेकर हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन पर पहुंची और सोरांव एवं पंडित का पूरा गांव के बीच मालगाड़ी के सामने कूद गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन महिला का सिर गायब था। बाद में कठौली गांव के लोगों ने शिनाख्त की और रात में हुए पति से विवाद की जानकारी दी। मायके पक्ष को जानकारी हुई तो कविता के चचेरे भाई अनूप कुमार अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पति, ससुर सहित चार देवरों के खिलाफ तहरीर दी।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला दिख रहा है। लेकिन मायके पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है तो छानबीन की जा रही है।

संतोष सिंह, चौकी इंचार्ज, मेजा