-सिमुलतला की प्रवेश परीक्षा में पूछे गए सवाल हल करने में चकरा गए स्टूडेंट्स

PATNA: अपने कारनामे को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक बार फिर विवादों में घिर गया है। दरअसल नया विवाद सिमुलतला जैसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान में छठी क्लास में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्न को लेकर सामने आया है। प्रश्न संख्या 79 में सूबे के वर्तमान राज्यपाल का नाम ही अंकित नहीं किया गया है। इस वजह से अधिकतर स्टूडेंट्स चकरा गए। 90 परसेंट स्टूडेंट्स गलत टिक लगा दिए, जबकि ऑप्शन में नहीं होने से 10 परसेंट स्टूडेंट्स उसे खाली ही छोड़ दिया।

वीक्षक ने बताया ¨प्रट मिस्टेक

ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड की ओर से सिमुलता आवासीय विद्यालय जमुई के लिए गुरुवार को बेगूसराय के बीपी इंटर स्कूल में प्रवेश परीक्षा हुई। जिले के 622 स्टूडेंट्स शामिल हुए। जबकि 49 अबसेंट रहे। स्टूडेंट्स ने बताया कि कई सवालों से परेशानी हुई। जैसे प्रश्न संख्या 79 में पूछा गया कि बिहार के राज्यपाल कौन हैं? उसके ऑप्शन में ए रामनाथ को¨वद, बी सत्यपाल मलिक, सी केशरीनाथ त्रिपाठी और डी में डीवाई पाटिल दिया गया। जबकि वर्तमान राज्यपाल फागू चौहान का नाम ही नहीं है। प्रवेश परीक्षा ले रहे एक अधिकारी ने बताया कि संभवत: प्रश्न पत्र अगस्त से पहले ही छप गया होगा, उस समय बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक थे। जबकि एक वीक्षक ने इसे ¨प्रट मिस्टेक बताया।