-पटना कमिश्नर ने दिया अधिकारियों को निर्देश, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति

PATNA: पटना को जाम के झाम से मुक्तिदिलाने के लिए फिर 17 से 31 अगस्त के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। ये जानकारी पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि शहर को पटरी पर लाने के लिए सिलसिलेवार तारीखें निर्धारित कर दी गई हैं। यातायात को व्यवस्थित करने से लेकर राजधानी को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्तकरने के लिए संबंधित अधिकारियों और टीम को तिथिवार लक्ष्य दे दिया गया है। शॉर्ट टर्म अभियान के तहत तिथिवार टास्क देने के साथ यातायात और अतिक्रमण को लेकर लॉन्ग टर्म समाधान पर भी विचार किए जा रहे हैं।

डीएम के साथ समीक्षा बैठक

अतिक्रमण हटाने को लेकर पटना कमिश्नर ऑफिस में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

सात दिनों के लिए डेट लाइन

पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया मेगा अभियान से पहले संबंधित अधिकारियों और टीम को सात दिनों का समय तैयारियों के लिए दिया गया है। इस दौरान क्रेन की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग और नो-पार्किंग स्थलों पर बोर्ड लगाने जैसी तैयारियां कर ली जाएंगी। तैयारियों के बाद अभियान को सार्थक और प्रभावकारी अंजाम तक पहुंचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अभी सभी स्थलों पर बोर्ड नहीं रहने की वजह से लोगों को पार्किंग या नो-पार्किंग स्थलों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। नो-पार्किंग स्थल पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर बोर्ड

लगाए जाएंगे।

रात को भी चलेगा अभियान

अतिक्रमण हटाने के लिए दिन में मेगा अभियान के साथ रात में भी अब अभियान चलेगा। रात के अभियान में वैसे वाहनों को टारगेट किया जाएगा, जो लंबे समय तक या स्थायी तौर पर सड़क किनारे लगाकर छोड़ दिए जाते हैं। वैसे वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और बड़ा जुर्माना लगेगा। बिना जुर्माना राशि वसूले वाहनों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

एनआइटी के एक्सपर्ट करेंगे अध्ययन

शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एनआइटी के विशेषज्ञ प्रायोगिक और अनुभवजन्य अध्ययन करेंगे। पटना कमिश्नर ने बताया कि अध्ययन के बाद राजधानी की सड़कों पर जाम से मुक्तिदिलाने के लिए लांग टर्म प्लान तैयार की जा सकेंगी। कंकड़बाग रोड पर आरएन सिंह से चंदन ऑटो के आगे तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा.अभी इसकी चौड़ाई सात मीटर की है।

150 वेंडिंग जोन की होगी व्यवस्था

अतिक्रमण हटाने के साथ ही फुटपाथी दुकानदारों को नया ठिकाना देने का काम भी चलेगा। अभियान के दौरान ही 150 वेंडिंग जोन में दुकानदारों के लिए व्यवस्था की जाएगी। कमिश्नर ने बताया कि जिन वेंडरों को लाइसेंस निर्गत हैं, उन्हें दुकानें दी जाएंगी। फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश बैठक के दौरान दिया गया है। ऐसे पार्किंग स्थलों पर शुल्क देकर वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा, लेकिन कोई भी वाहन लंबे समय तक नहीं खड़ा किया जा सकेगा। जेपी गोलंबर से रामगुलाम चौक तक पौधारोपण, जेपी गोलंबर से रामगुलाम चौक तक सड़क के किनारे पौधारोपण, फुटपाथ सहित अन्य संरचनाओं को विकसित किया जाएगा।

अभियान के लिए बनेंगे आठ दल

शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए 17 अगस्त से चलने वाले अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के संचालन के लिए आठ दलों का गठन किया जाएगा। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, और अजीमाबाद अंचल में एक-एक दल अतिक्रमण हटाएगा। एक दल दानापुर नगर परिषद में रहेगा और एक फॉलोअप के लिए रहेगा। सभी दलों में पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिसबल, निगमकर्मी, पथ निर्माण विभाग के अभियंता, बिजली विभाग के दो-दो कर्मी के साथ एक एंबुलेंस भी रहेगी।