JAMSHEDPUR: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) के तत्वावधान में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव एवं ग्रेजुएट कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद दोनों कॉलेजों के प्राचार्य को ज्ञापन जैक सचिव के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में जैक बोर्ड ग्यारहवीं केमार्जिनल छात्रों का 12वीं में नामांकन कराने तथा ग्यारहवीं के मार्जिनल छात्रों की दोबारा परीक्षा की व्यवस्था करने की मांग की गई है। 11वीं के परीक्षा परिणाम में फेल और मार्जिनल से हजारों छात्र परेशान हैं, कोई सुनने वाला नही। छात्रों का एक साल बर्बाद होने की कगार पर है। मैट्रिक व 12वीं की परीक्षाओं में भी संपूरक परीक्षा के रूप में छात्रों को दोबारा मौका मिलता है, लेकिन 11वी छात्रों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं की गई। सभी छात्रों का 12वी में नामांकन कराने की मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर जैक प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं किया गया तो आगामी तीन अक्टूबर को जैक कार्यालय में छात्र प्रदर्शन करेंगे।

सेमिनार में छात्रों ने रखे विचार

उधर, करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) केअंग्रेजी विभाग की ओर से सोमवार को दसवां 'वार्षिक स्टूडेंट सेमिनार' का आयोजन किया गया। इसे अंग्रेजी के सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों ने आयोजित किया। इसमें 58 टीमों ने भाग लिया। हर टीम में दो-दो विद्यार्थी थे और हर टीम के लिए अलग-अलग विषय दिये गए थे। प्रत्येक टीम के लिए तीन मिनट का समय भी निर्धारित था। सेमिनार का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यहिया इब्राहीम के भाषण से प्रारंभ हुआ। यह सेमिनार प्रतियोगी सेमिनार था जिसमें विभाग के दो प्राध्यापिकाएं डॉ। नेहा तिवारी तथा डॉ। वसुंधरा रॉय ने निर्णायक की भूमिका निभाई और अच्छी प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस सेमिनार में प्रोफेसर दास बाबू, डॉ। मो। रेयाज, डॉ। इंद्रसेन सिंह, डॉ। बी। एन। त्रिपाठी, डॉ। अनवर शहाब, डॉ। मो। मोइज, प्रोफेसर गौहर अजीज तथा प्रोफेसर साकेत कुमार ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इस सेमिनार में सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विनय आनंद, एकता डोगरा, आशी सिन्हा के अलावा सैयद साजिद परवेज, शाहजेब आलम ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।