नई दिल्ली (पीटीआई)। राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वन रैंक, वन पेंशन की बात करते थे, वें अब नो रैंक, नो पेंशन वाली योजना लेकर आये हैं। अपने ऊपर चल रहे नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला एक महत्वहीन मामला है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा नौकरियां और रोजगार है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मैं उन सभी लोगों से कहता हूं जो सेना, नौसेना और वायु सेना में जाने के लिए सुबह-शाम तैयारियां करते हैं कि प्रधानमंत्री ने देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। देश के प्रधानमंत्री देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएंगे।

दो तीन उद्योगपतियों को सौंप दिया है देश

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार चाहे कुछ भी कर ले अब वह नौकरी नहीं दे पाएगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दो-तीन उद्योगपतियों को सौंप दिया है जो युवाओं को रोजगार सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं। राहुल ने आगे कहा कि अब उन्होंने युवाओं के लिए सेनाओं में भी जाने का आखिरी रास्ता 'बंद' कर दिया है। अगर आप सेना में शामिल हो जाएं। मैं गारंटी देता हूं कि सेना में आपके कार्यकाल के बाद आपको कोई नौकरी नहीं मिलेगी। राहुल ने आगे कहा कि चीनी सेना ने हमारी 1,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस सच्चाई को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। सेना को मजबूत करने के बजाय ये सरकार सेना को कमजोर कर रही है।

हम युवाओं के साथ है, अग्निपथ को लेना होगा वापस

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कृषि कानूनों के बारे में कहा था कि मोदी जी को उन्हें वापस लेना होगा और उन्होंने किया। अब कांग्रेस कह रही है कि प्रधानमंत्री मोदी को अग्निपथ योजना वापस लेनी होगी और सभी युवा इस पर हमारे साथ खड़े हैं। मैं फिर कह रहा हूं, आपको 'अग्निपथ' वापस लेना होगा।

National News inextlive from India News Desk