आगरा (आईएएनएस)। Live Coronavirus Cases in Agra: ताजमहल के कारण ताज शहर के नाम से फेमस आगरा अब यूपी के चार्ट में टॉप प्लेस पर है और भारत में ग्यारहवें स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यहां Covid-19 मामलों की संख्या बुधवार को 413 हो गई।

लॉकडाउन में ढील नहीं

आगरा में इसके चलते खतरे के अलार्म की घंटी लगातार बज रही है और 3 मई से लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी ढील की संभावना कम ही नजर आ रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो अब तक 3125 के स रजिस्टर होने के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए 469 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 6000 से अधिक सैंपल लिए गए हैं। आगरा में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।

हॉटस्पॉट का एरिया हुआ कम

शहर में 30 हॉटस्पॉट्स मिलने के बाद इन एरिया की सीमा के एक किलोमीटर से घटा कर 800 मीटर कर दी गई है। इस बीच सैंपल्स का कलेक्शन तेजी से करने के लिए, हॉटस्पॉट लोकेशंस में चार मोबाइल वैन को काम पर रखा गया है। इसके अलावा, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा के लगातार आलोचना और ट्वीट करने के बाद, क्वॉरंटीन सेंटर्स और अलगाव वार्डों की स्थितियों में सुधार हुआ है, दोनों ने शहर के मेयर के लेटर का जिक्र अपनी बातों में किया था। इस लेटर में आगरा को दूसरे वुहान में बदलने से बचाने की अपील की गई थी।

तेजी से फैल रही था इन्फेक्शन

पिछले 15 में कोरोना का इन्फेक्शन दूध और सब्जी बेचने से फैल गया है। दो निजी अस्पतालों को घोर उपेक्षा का दोषी पाया गया, और कम से कम चार डॉक्टरों को इन्डायरेक्टली कोरोनावायरस के प्रसार में योगदान देने के लिए दोषी पाया गया है। आगरा छावनी बोर्ड ने सभी सब्जी विक्रेताओं को पहचान संख्या और काली जर्सी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि जिन रोगियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे उनको घर में स्ट्रिक्ट आिसोलेशन में रहने के लिए कहा जा सकता है। वे डॉक्टरों के साथ टेलीमेडिसिन एडवाइज ले सकेंगे।

National News inextlive from India News Desk