आगरा। मेयर नवीन जैन ने शनिवार गंदे पानी के भराव की सूचना पर सेंट जोंस चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने तुरन्त मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया। और नाला सफाई के निर्देश दिए। मेयर के चौराहे पर पहुंचे की सूचना पर निगम के अधिकारी सीवर जेटकटिंग और जेसीबी लेकर पहुंच गए। तुरन्त गंदे पानी को निकालने की कार्रवाई शुरु कर दी। इस दौरान नाला प्लास्टिक की बोतलों बोरी के कट्टे और कीचड़ से लबालब भरा हुआ था। मेयर ने खड़े होकर नाले का साफ कराया।

नालों में प्लास्टिक पॉलीथिन ने फेंके मेयर

मेयर नवीन जैन ने बताया कि यह समस्या दो दिनों से व्याप्त थी। उन्होंने नाला सफाई के बाद लोगों से कहा कि नालों में पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलें न फेंके। जिसके कारण नाले चोक हो जाते हैं और जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि सभी जिम्मेदार नागरिक बनें। नाले और नालियों में किसी भी तरह की गंदगी व प्लास्टिक की बोतलों को ना फेंके। कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही डालें।