आगरा। नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था के बाद नगर निगम में नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इंस्पेक्टर अब मशीन लेकर आपके घर पहुंचेंगे। कार्ड स्वाइप कर भुगतान वसूल सकेंगे। इस दौरान ये रसीद का प्रिंट निकालकर भी देंगे। हैडहेल्ड इंटीग्रेटेड टैक्स कलैक्शन मशीन को सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा। ये मशीन नोटिस भी निकाल सकेगी। सहा। नगर आयुक्त विनोद गुप्ता की मानें तो एक सप्ताह में नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

ये होगा लाभ

हाउस टैक्स वसूलने वाले इंस्पेक्टर हैँैड हेल्ड इंटीग्रेटेड टैक्स कलैक्शन मशीन से लैस होंगे। वे घर पहुंचकर नोटिस भी देंगे। इसके बाद डेविड कार्ड भुगतान भी ले सकेंगे। इस बारे में सहायक नगर आयुक्त विनोद गुप्ता ने बताया कि अभी तक इंस्पेक्टर मैनुअल टैक्स वसूलने का काम करते थे। ऑनलाइन टैक्स जमा करना नहीं जानते है, तो वे डेविड कार्ड स्वाइप कर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग ऐसे हैं, जो वर्षो से टैक्स जमा नही कर रहे हैं। टैक्स ज्यादा बन रहा है। लेकिन वे उस हिसाब से टैक्स पे नहीं करते हैं। इंस्पेक्टर उनके घर जाकर टैक्स वसूल सकेंगे। इससे लोगों को नगर निगम आने की जरुरत नहीं होगी। उन्हें घर ही टैक्स पे करने की रसीद प्राप्त हो सकेगी। मशीन में पूरा डेटा उपलब्ध होगा। इसको सर्वर से जोड़ा जाएगा।

पहले 80 हजार भवन स्वामियों को दिया गया था नोटिस

शहर में नगर निगम प्रशासन ने ऐसे 80 हजार भवन स्वामियों को चिह्नित कर नोटिस भेजा था, जिन्होंने पिछले पांच- दस वर्षो से हाउस टैक्स जमा ही नहीं कराया। या कराया है तो एक-दो बार के बाद टैक्स जमा नहीं किया है। ऐसे भवन स्वामियों को एक महीने में टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। बता दें कि एक अप्रैल से 10 सितम्बर तक 60 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। केवल 2018-19 में लक्ष्य 50 करोड़ के सापेक्ष पूरी वसूली हुई थी। वहीं वर्ष 2016-17 में 25 करोड़ के सापेक्ष मात्र 18 करोड़ की ही वसूली हो सकी थी। बता दें कि जीआईएस जियोग्राफिक इंफोरमेंशन सिस्टम के तहत शहर के आवासों की मैपिंग की जा रही है। बता दें कि शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां से हाउस टैक्स प्राप्त नहीं हो पाता है। इसमें ढोलीखार, मंटोला, सदर भट्टी, कंगालपाड़ा, घटिया मामू, नाई की मंडी, नाला कंसखार, नाला डेरा सरस, नाला चून पचान, काजीपाड़ा आदि ऐसे इलाके हैं, जहां से वसूली नहीं हो पाती है।

वसूली की किसको कितनी जिम्मेदारी

राजस्व निरीक्षक डिमांड करोड़ में भवनों की संख्या

अबरार हुसैन कर अधीक्षक

मनीलाल राजस्व निरीक्षक 1.40 7058

प्रदीप भास्कर 1.85 6857

जीवेन्द्र प्रकाश 2.40 6093

--------------------------------------------------------------

कुल 5.65 करोड़ 20008

वीर राज सिंह कर अधीक्षक

कु। दीपा पाण्डेय 1.70 7598

आकाश दीप 2.00 5179

मेहबूब खान 1.90 8907

--------------------------------------------------------

कुल 5.60 21704

---------------------------------------------------------