- शहर में एक दर्जन स्थानों पर चल रहा था ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सट्टा

- शाहगंज में होता था सट्टे की रकम का कलेक्शन, हरीपर्वत पुलिस को मिली सफलता

आगरा। शहर में ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। बुधवार की रात हरीपर्वत पुलिस ने शाहगंज क्षेत्र में छापा मारकर 16 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 13 लाख56 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस लाइन में गुरुवार कोप्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रमुख सटोरिये अशोक शिवहरे, सोनू उर्फ ठाकुरदास और दौलत हैं। अशोक शिवहरे ऑफलाइन सट्टा करता है, जबकि सोनू ऑनलाइन सट्टे का काम करता है। गिरफ्तार बाकी लोग सटोरियों के यहां काम करने वाले हैं। जो पर्ची लिखने और भुगतान आदि का काम करते हैं। सटोरियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कैश का कलेक्शन शाहगंज के दयाल नगर में अशोक शिवहरे के यहां किया जाता था। अधिकांश नंबर यहीं से खुलने के बाद रकम का बंटवारा किया जाता था। पंकज, मीनू और सोनू सिकंदरा थाने से पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। एसएसपी ने बताया सटोरियों से 13 लाख 56 हजार रुपये के अलावा लैपटाप आदि बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल, एसआइ नीरज तोमर आदि शामिल थे।

गिरफ्तार सटोरिए

अशोक शिवहरे निवासी दयाल नगर शाहगंज, पंकज अग्रवाल निवासी चंद्रा नगर कॉलोनी, गैलाना सिकंदरा, सोनू उर्फ ठाकुरदास निवासी सरस्वती नगर, जगदीशपुरा, बादल कुशवाहा निवासी जटपुरा, लोहामंडी, गोविंद कुशवाहा एवं दौलतराम कुशवाह निवासी जगनेर रोड शाहगंज, आकाश कुमार निवासी आजाद नगर, जगदीशपुरा, दिनेश निवासी गढ़ी भदौरिया, मदन कुमार निवासी राम नगर, नई आबादी, शाहगंज, अभय तिवारी निवासी कला कुंज मारुति एस्टेट, नरेश कुमार निवासी प्रकाश नगर, शाहगंज, संदीप कुमार निवासी एकता की बगीची, हरीपर्वत, योगेश, रविंदर और गुड्डू निवासी जस्से का नगला सदर, मीनू उस्मानी निवासी रोहता सदर।