आगरा। ताजगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की कार्यवाई कर शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सट्टे के उपकरण सहित लाखों की नगदी भी बरामद की गई है।

थाना प्रभारी ताजगंज अनुज कुमार ने बताया कि काफी समय से कलाल खेरिया में सट्टे की खबर मिल रही थी। सीओ सदर के नेतृत्व में एसओजी पुलिस की मदद से क्षेत्र में कार्यवाई की गई।

मोबाइल पर था व्हाट्सएपग्रुप

क लाल खेरिया में भीकम सिंह द्वारा काफी समय से सट्टे को कारोबार फलफूल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर हरकत में आई ताजगंज पुलिस ने कार्यवाई करने का प्लान तैयार कर लिया। सट्टे की गद्दी लगाने वाला भीकम व्हाटसएपग्रुप पर सक्रिय था, जो लोग इस कारोबार से जुडे़ थे वह इस ग्रुप पर अपडेट किया करते थे। पुलिस ने मौके बरामद पांच मोबाइल फोन में इसकी पुष्टी की है।

कैल्कूलेटर से करते थे लाखों का हिसाब

सट्टे का कारोबार करने वाले लाखों रुपए का हिसाब खिताव कैल्कूलेटर पर करते थे। पुलिस ने छापामार कार्यवाई के दौरान आधादर्जन कैल्कूलेटर बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि सट्टे के कारोबार को करने वाले सभी सक्रिय सदस्या मोबाइल पर कोर्ड वर्ड की भाषा का इस्तेमाल करते थे।