वसूली की शिकायत पर एसपी सिटी ने सिटी क्राइम ब्रांच टीम को लेकर मारा था छापा

भाजपा नेताओं ने थाने पर किया हंगामा और नारेबाजी, सिपाही पर कार्रवाई की मांग

आगरा: रामबाग चौराहा की पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत पर एसपी सिटी ने टीम के साथ शनिवार दोपहर छापा मारा। मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। इसके बाद थाने पहुंचे भाजपा नेताओं ने हंगामा कर छापे की रूपरेखा बनाने वाले सिपाही पर कार्रवाई की मांग की।

रामबाग चौराहा पर पार्किंग का ठेका अक्सर विवादों को लेकर सुर्खियों में रहता है। एसपी सिटी रोहन बोत्रे को इस पार्किंग ठेके में अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। दोपहर एक बजे वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए। रामबाग से फीरोजाबाद को चलने वाले टेंपो चालकों से पूछताछ की। इसके बाद कालिंदी विहार निवासी आकाश, खंदौली मेंमलूपुरा के विपिन और नरायच के साबुद्दीन को गिरफ्तार कर थाने ले गए। फीरोजाबाद के टाटा मैजिक चालक नीरज की तहरीर पर तीनों के खिलाफ चौथ वसूली समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें आरोप लगाया है कि पार्किंग में पचास रुपये की जगह 110 रुपये वसूले जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को थोड़ी देर में ही कोर्ट में पेश कर दिया। वहां से जेल भेज दिए। पार्किंग ठेके में एक भाजयुमो पदाधिकारी शामिल है। शाम चार बजे भाजयुमो महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत अपने साथियों को लेकर एत्माद्दौला थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। भाजपा नेता का आरोप था कि पूरी कार्रवाई पूर्व एत्माद्दौला में रह चुके सिपाही के इशारे पर हुई है। वह पार्किंग ठेकेदार से अवैध वसूली करना चाह रहा था, न देने पर उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद यह कार्रवाई की। उन्होंने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। सीओ छत्ता उदयराज सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया कि पार्किंग से अवैध वसूली के मामले में तीन को जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई शिकायत मिलने पर की गई है।