नई दिल्ली (एएनआई)। संसद में पारित कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब सहित देश के कई राज्यों में किसानों का आंदोलन जारी है। नाराज किसानों के विरोध को देखते हुए पंजाब के कई शहरों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी है गई है। अमृतसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस संबंध में अमृतसर एसीपी ने कहा कि किसान काफी गुस्से में हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो
ऐसे में पूरे शहर में हर चौराहे और लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने अमृतसर में अपना 'रेल रोको' आंदोलन जारी रखा, समिति बिल के खिलाफ 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन कर रही है। गुरुवार से यहां बड़ी संख्या में किसान रेल की पटरियों पर अपना बिस्तर बिछाकर बैठे हैं।


अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को रद कर दिया गया
पंजाब में किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए, उत्तर रेलवे द्वारा संचालित कुछ ट्रेनों को रद या आंशिक रूप से रद किया जा रहा है। दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) क्षेत्र का कहना है कि 25 सितंबर को 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। इसके अलावा 27 सितंबर को 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस भी समेत कई और ट्रेनें रद की जा रही हैं।


कृषि संबंधी इन विधेयकों को लेकर किसान नाराज
बता दें कि हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान, दोनों सदनों ने किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक, 2020 का किसान और अधिकारिता (संरक्षण और संरक्षण) विधेयक पारित किया। इसके अलावा कमोडिटीज एक्ट भी पारित किया गया। कृषि संबंधी इन विधेयकों को लेकर बड़ी संख्या में किसान नाराजगी जता रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk