पटना (एएनआई)। एक दिन पहले शनिवार को ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मुलाकात की थी। हालांकि मुख्यमंत्री आवास से बाहर आकर उन्होंने कहा था कि उन्होंने अभी चुनाव लड़ने का कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा था, 'मैं यहां मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मिलने आया था। डीजीपी की सेवा के दौरान उन्होंने मुझे पूरी स्वतंत्रता दी। मैंने चुनाव लड़ने से संबंधित कोई फैसला नहीं किया है।'
28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विधानसभा चुनाव, 10 को मतगणना
पांडेय ने डीजीपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की अर्जी दी थी। बिहार सरकार ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। सरकार ने सेवा शर्तों के तहत तीन महीने के अनिवार्य कूलिंग ऑफ पीरियड को भी अपने विशेषाधिकार से खत्म कर दिया। बिहार विधानसभा चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। यह चुनाव 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होने हैं। 10 नवंबर को मतगणना किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk