चंडीगढ़ (एएनआई)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले ही पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा जा रहा है। अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं है कि पाकिस्तान कॉरिडोर के माध्यम से कोई शरारत करने की हिम्मत करेगा, लेकिन एक सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब को अलर्ट पर रहना महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि राज्य स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

अचानक मार्ग बनाने का फैसला देता है गलत संकेत

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सिख समुदाय पिछले 70 सालों से पवित्र करतारपुर कॉरिडोर के लिए मार्ग खोलने के लिए कह रहा था लेकिन मांग को स्वीकार करने के पाकिस्तान के अचानक फैसले ने एक उल्टे मकसद का संकेत दिया है। यह उद्देश्य जाहिर किया है कि सिख समुदाय के भावनाओं के साथ कुछ गलत करने वाले हैं।' बता दें कि गुरु नानक की 550 वीं जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य पंडाल के पास मल्टी-मीडिया और साउंड शो 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा जीएनडीयू में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटर-फेथ स्टडीज की नींव 8 नवंबर को रखी जाएगी, जिसमें 'इक-नूर इंटर-फेथ' कॉन्क्लेव होगा।

Kartarpur corridor: इमरान सरकार के न्योते पर सिद्धू ने भारत सरकार से मांगी पाकिस्तान जाने की अनुमति

मुख्यमंत्री 550 प्रमुख हस्तियों से करेंगे मुलाकात

9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री कपूरथला में गुरु नानक देव सभागार में 550 प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे। गुरु नानक साहित्य महोत्सव और अन्य प्रमुख कार्यक्रम डेरा बाबा नानक में 10 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk