नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज के दाैरान आज अंतिम सांस ली है। 71 वर्षीय अहमद पटेल कोरोना पाॅजिटिव थे। कांग्रेस नेता के निधन की जानकारी उनके बेटे फैसल ने ट्वीट कर दी है। एक ट्वीट में फैसल ने लिखा कि 'बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे पिता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर को तड़के 3.30 बजे हो गया। करीब महीने भर पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि मैं सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ न करें व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।


पीएम बाेले अहमद पटेल जी के निधन से दुखी
कांग्रेस नेता के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दाैड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में पटेल की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पटेल के बेटे फैसल से बात की है और संवेदना व्यक्त की है। अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में, समाज की सेवा करने में साल बिताए।


सोनिया गांधी ने इसे बताया अपूर्णीय क्षति
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। सोनिया गांधी ने एक शोक संदेश में कहा, अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा खास सहयोगी खो दिया है, जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था। उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से डिफरेंट बनाती थीं। मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।


राहुल गांधी और प्रियंका ने जताया दुख
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह दुख का दिन है। प्रियंका ने भी ट्वीट किया, 'अहमद पटेल जी के पूरे परिवार खासकर मुमताज और फैसल के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कांग्रेस पार्टी के प्रति आपके पिता की सेवा और प्रतिबद्धता असीमित थी। हम सभी उनकी कमी बहुत महसूस करेंगे। छत्तीसगढ़ के प्रमुख भूपेश बघेल ने कहा कि पटेल का निधन कांग्रेस, गुजरात और पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

National News inextlive from India News Desk