अहमदाबाद (पीटीआई)। गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निजी अस्पताल में भयानक आग लग गई है। अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में कोरोना वायरस ​​-19 डेडिकेटेड श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 8 लोगों की माैत हो गई है। मृतकों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। इन सभी का यहां उपचार हो रहा था। आग की घटना को लेकर फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि चार मंजिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर तड़के करीब 3.30 बजे आग लगी। सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां माैके पर पहुंची। आग की वजह से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती आठ कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो गई है। वहीं अन्य 40 मरीजों को शहर के एक सिविक हाॅस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।


पीएम ने जताया दुख मृतकों परिजनों को दी जाएगी आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और शहर के महापौर बिजल पटेल के साथ स्थिति के बारे में बात की।पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि आग में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।


मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने घटना की जांच के आदेश दिए है
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि भी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि अस्पताल में आग किन वजहों से लगी है इसकी अभी असली वजह नहीं पता चली है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग पाॅवर शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। सहायक पुलिस आयुक्त एल बी जला ने कहा, विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट साइट पर आ गए हैं। श्रेय अस्पताल अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कोविड-19 अस्पतालों के रूप में नामित लगभग 60 निजी अस्पतालों में से एक है। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ जिसके बाद आग मिनटों में आईसीयू वार्ड में फैल गई।

National News inextlive from India News Desk