अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क)। देश के अग्रणी मीडिया समूह, जागरण न्यू मीडिया (JNM) ने डिजिटल पत्रकारिता (Digital Journalism) की दुनिया में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। जेएनएम द्वारा शुक्रवार को गुजराती भाषा की न्यूज वेबसाइट Gujaratijagran.com लॉन्च कर दी गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अहमदाबाद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीप कुमार और श्रम एवं रोजगार मंत्री बृजेश मर्जा समेत कई प्रख्यात लोग उपस्थित रहे।

हर खबर आसानी से पढ़ सकेंगे
अब आप Gujaratijagran.com पर गुजराती भाषा में स्थानीय और देश-दुनिया की हर खबर आसानी से पढ़ सकेंगे। हिंदी भाषी क्षेत्र में पाठकों के बीच उल्लेखनीय ऑडियंस शेयर हासिल करने के बाद, जागरण न्यू मीडिया अब गुजरात में रीयल-टाइम समाचार और सूचना लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसा कि आप जानते हैं, गुजराती राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषा है। यूजर्स एक ही जगह प्रासंगिक और विश्वसनीय राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार अपडेट के साथ-साथ मनोरंजन, बाजार, स्टॉक, लाइफस्‍टाइल और ज्योतिष से जुड़े कंटेंट को कवर करने वाली विशेष सामग्री का लाभ उठा सकेंगे।

क्षेत्रीय भाषाओं की क्षमता को पहचानना महत्वपूर्ण
इस मौके पर जागरण न्यू मीडिया के सीईओ, भरत गुप्ता ने कहा, 'क्षेत्रीय भाषाओं की क्षमता को पहचानना महत्वपूर्ण है। हमें हिंदी भाषी क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल करने पर गर्व है। हमारा लक्ष्य अपने यूजर्स को स्थानीय, विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जो तुरंत ऑनलाइन उपलब्ध हो। हम विश्वसनीय और तथ्यात्मक सामग्री प्रदान करने में विश्वास करते हैं, जो ऑनलाइन न्‍यूज इकोसिस्‍टम की सबसे बड़ी चुनौती है। भाषाएं हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एक प्रमुख समाचार और प्रकाशन मंच के रूप में, हम गुजराती जागरण डॉट कॉम को लॉन्च करने को उत्साहित हैं, जो हमारे दर्शकों को बेहतर और समृद्ध करेगा। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, भाषा का विस्तार हमारी ऑडियंस ग्रोथ स्ट्रैटेजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हमें समावेशी और प्रगतिशील भारत के हमारे मिशन के करीब ले जाएगा।'

गुजराती भाषी पाठकों के लिए बनाई गई
इस मौके पर जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय ने कहा, 'हम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुजराती भाषी पाठकों के लिए कुछ करने का इरादा रखते हैं। हमारा लक्ष्य सावधानीपूर्वक तैयार किए गए समाचारों और सूचनात्मक आलेखों के माध्यम से राज्य की भव्यता और सार को प्रदर्शित करना होगा, जो दुनिया भर के दर्शकों के लिए सुलभ हो। देश के कई हिस्से ऐसे हैं जहां भाषा सामग्री की कमी के कारण प्रासंगिक, विश्वसनीय और भरोसेमंद ज्ञान और जानकारी नदारद है। इस मंच के माध्यम से, हम ऐसी सामग्री प्रस्तुत करेंगे जो विशेष रूप से गुजराती भाषी पाठकों के लिए बनाई गई है। गुजराती जागरण के लॉन्च के साथ हम गुजराती भाषी दर्शकों के लिए सॉल्‍यूशन जर्नलिज्‍म का अपना अनूठा ब्रांड लेकर आए हैं, जो हमारी विशेषता है।'


GujratiJagran.com का उद्देश्य दुनिया भर में फैले गुजराती पाठकों के लिए जागरण समूह की विश्वसनीय और सॉल्‍यूशन फर्स्‍ट जर्नलिज्‍म को लाना है। यह पहल जागरण के विशाल समाचार नेटवर्क के साथ-साथ जागरण प्राइम से तथ्यात्मक और खोजी रिपोर्टों और विश्वास न्यूज की फैक्‍ट चेक कहानियों तक पहुंच सुनिश्चित करती है। यह वेबसाइट स्थानीय और देश के विभिन्न हिस्सों से समाचार, राजनीति, शेयर बाजार, खेल, ज्योतिष, लाइफस्‍टाइल और हेल्‍थ से जुड़े अपडेट को कवर करेगी।

जागरण न्‍यू मीडिया
जागरण न्यू मीडिया, जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल शाखा है, जो कि भारत का अग्रणी मीडिया समूह है जो प्रिंट, ओओएच, एक्टिवेशन, रेडियो और डिजिटल माध्‍यमों तक फैला है। जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 101 मिलियन से अधिक यूजर्स (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म; जून 2022) और 67.18 मिलियन वीडियो व्यूज (यूट्यूब, जून 2022) तक है। जागरण न्यू मीडिया ने भारत में शीर्ष 10 समाचार और सूचना प्रकाशकों में अपनी स्थिति मजबूत की है। कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री प्रकाशित करती है, जिसमें एक दिन में 7000 से अधिक खबरें और 40 वीडियो शामिल हैं।


जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन कैटेगरी के तहत कई तरह की पेशकश हैं। साथ ही यह सभी शैलियों में रीयल-टाइम कंटेंट देने में अग्रणी रहा है। इसमें समाचार और राजनीति मुख्‍य है। साथ ही शिक्षा, लाइफस्‍टाइल, हेल्‍थ, ऑटो और टेक्‍नोलॉजी भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जेएनएम के पास समाचार व राजनीति समेत अन्य विषयों को कवर करने वाली समर्पित वेबसाइटें हैं। इसमें jagran.com, naidunia.com, inextlive.com, punjabijagran.com शामिल हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी एक अग्रणी वेबसाइट Onlymyhealth.com, महिला पर केंद्रित पोर्टल Herzindagi.com और करियर व एजुकेशन पर केंद्रित वेबसाइट JagranJosh.com, प्रमुख फैक्‍ट चेक वेबसाइट Vishvasnews.com भी जागरण न्यू मीडिया का महत्‍वपूर्ण हिस्सा हैं।

National News inextlive from India News Desk