-सिटी में ट्रैफिक की र तार थमने से पॉल्यूशन का दाग हुआ साफ

-जहां 250 से ज्यादा रहता था एक्यूआई, आज वहां 50 से नीचे आया एक्यूआई

KANPUR: शहर के पॉल्यूशन का केंद्र बन चुके व्यस्त चौराहों पर पिछले तीन-चार दिनों से पॉल्यूशन जरा भी नहीं है। सस्पेंडेड पार्टिकल हवा में न के बराबर रह गए हैं। मंडे को हुए लॉकडाउन के बाद सिटी की आबो हवा शुद्घता की राह पर निकल चुकी थी। आम दिनों में सुबह और शाम पॉल्यूशन को लेवल काफी ज्यादा हो जाता था, लेकिन पिछले 2 दिनों से 24 घंटे हवा साफ बनी हुई है। आगे भी लॉकडाउन के दौरान ऐसी स्थिति बनी रह सकती है।

गुड हुआ पॉल्यूशन लेवल

सिटी में अफीमकोठी, टाटमिल, सिंहपुर मोड़, इंडस्ट्रियल एरिया पनकी, मरियमपुर चौराहा, फूलबाग चौराहा में आम दिनों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स एक्यूआई लेवल हमेशा ही 250 के ऊपर रहता था, लेकिन प्रेजेंट टाइम में एक्यूआई डबल डिजिट में गुड ही बना हुआ है।

-----------

इस वजह से हुआ कम

-सड़कों पर 5 लाखा से ज्यादा वाहनों से निकलने वाला धुआं न के बराबर।

-वाहनों से निकलने वाला कार्बन उत्सर्जन बेहद कम हो गया है।

-व्हीकल्स की वजह से सड़कों पर उड़ने वाले डस्ट पार्टिकल लगभग खत्म।

-------

लॉकडाउन के दौरान एक्यूआई लेवल

एरिया 23 मार्च 24 मार्च

इंडस्ट्रियल पनकी 19 14

चकेरी स्टेशन रोड 22 25

कोयला नगर 38 54

टाटमिल चौराहा 8 13

मरियमपुर चौराहा 30 32

फूलबाग 28 35

गोल चौराहा 24 32

जरीबचौकी चौराहा 29 54

नौबस्ता 25 23

संगीत टॉकिज तिराहा 20 25

मूलगंज चौराहा 18 25

रामादेवी चौराहा 13 11

मैनावती मार्ग 17 25

विजय नगर चौराहा 47 40

अफीमकोठी चौराहा 15 20

रावतपुर तिराहा 74 72

आईआईटी गेट 73 97

सिंहपुर मोड़ 59 61

मोतीझील चौराहा 86 89

ग्रीनपार्कचौराहा 77 54

नोट- आंकड़े स्मार्ट सिटी पॉल्यूशन सेंसर से लिए गए हैं।

---------------