मुंबई (आईएएनएस)। एयरइंडिया फ्लाइट की एक वरिष्ठ महिला क्रू सदस्य मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से नीचे गिर गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 53 वर्षीय हर्षा लोबो को काफी गंभीर चोटें आयी हैं, उनके दांये पैर में फ्रैक्चर है, दोनों पैरों की एडिय़ों में भी फ्रैक्चर हैं और उनकी गर्दन, छाती, पेट और रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में काफी चोटें आयी हैं। यह घटना छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर हुई, जब एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -864 सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी।

ऑर्थोपेडिक्स की एक टीम द्वारा किया जा रहा इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के समय लोबो एयरहोस्टेस एयरक्राफ्ट का गेट बंद कर रही थी और अचानक पीछे से धक्का लगने पर वो एयरक्राफ्ट से जमीन पर गिर गयी। हादसे के बाद जमीन पर तैनात कुछ क्रू सदस्यों ने लोबो को जल्दी से विले पार्ले में नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया। बाद में एयरइंडिया ने कहा कि उन्हें पैरों में चोट लगी है। एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा 'एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, हमारे केबिन क्रू (सदस्य) हर्षा लोबो गंभीर रूप  से घायल हो गई हैं। इसके अलावा नानावटी अस्पताल के सीओओ राजेंद्र पटनाकर ने आईएएनएस को बताया कि ऑर्थोपेडिक्स की एक टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है ।

मौसम : चक्रवात कमजोर फिर भी तटीय इलाकों में खतरा बरकरार, पूर्वोत्तर में भारी बारिश

तितली का कहर जारी : स्कूल काॅलेज बंद, भारी बारिश की आशंका-चपेट में आ सकते हैं और भी इलाके

National News inextlive from India News Desk