पता चला है कि एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स के लिए मार्केट रेट से कम कीमत पर टिकट बेची जा रही हैं. ये जानकारी एयर इंडिया के सतर्कता विभाग की एक जांच के बाद मिली है. इस जांच से पता चला है कि दिल्ली-अगरतला रूट पर एयरलाइन ने 85 प्रतिशत सीटों के टिकट सामान्य से 50 प्रतिशत से कम दाम पर बेचे हैं.  सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि छह महीने के किराए ऑडिट करके इस साल अप्रैल में दाखिल की गयी अपनी रिपोर्ट में विभाग ने बताया कि इस रूट पर 140 में से 120 सीटों तक के टिकट सस्ते दाम पर बेचे गए. इसके बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एयरलाइन को सर्वोच्च मूल्य के हिस्से में ज्यादा सीटें रखने की सलाह दी है. अब किरायों में बढ़ोतरी की जा सकती जिससे एयर लाइंस आमदनी प्रति फ्लाइट 50,000 रुपये बढ़ने की संभावना है.  

हालाकि इस जांच में इस बात के लिए रिस्पां सिबिल नहीं पाया गया है. क्योंकि किराये के बारे में फैसला प्रतियोगी कंपनी के रेट्स के आधार पर किया जाता है. इस संबंध में रेवेन्यू मैनेजमेंट विभाग से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि क्योंकि सारा ध्यान इस बात पर होता है कि बाकी एयर लाइंस की तुलना में आपकी फ्लाइटस की सीटें ज्यादा से ज्यादा भर सकें इसलिए कीमतों बदलाव कर दिया जाता है.  

एयर इंडिया के अधिकारियों को लगता है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स में इस तरह की जांच से मदद मिलेगी क्योंकि उनमें एयर इंडिया को काफी नुकसान हो रहा है. एयर इंडिया की सभी मीडियम और लॉन्ग हॉल इंटरनेशनल फ्लाइट्स नुकसान में चल रही हैं. सरकारी एयरलाइन कंपनी सरकार के 30,000 करोड़ रुपये के बेलआउट पैकेज से चल रही है. फिस्कल ईयर 2014-15 में एयर इंडिया को 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk