नई दिल्ली (पीटीआई) एयर इंडिया ने शनिवार को बताया कि उसने 4 मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर फ्लाइट की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। एयर इंडिया की वेबसाइट पर शनिवार को एक अधिसूचना में कहा गया है, 'इस वक्त चल रही वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं के मद्देनजर, हमने वर्तमान में 3 मई, 2020 तक यात्रा के लिए सभी घरेलू उड़ानों पर और 31 मई, 2020 तक यात्रा के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है लेकिन 4 मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बुकिंग शुरू है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 1 जून से बुकिंग स्वीकार किया जा रहा है।' बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 25 मार्च से भारत बंद है। लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया था। इस अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।

कंपनियों को काटना पड़ रहा है कर्मचारियों का वेतन

3 अप्रैल को, एयर इंडिया ने कहा था कि उसने महीने के अंत तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बुकिंग बंद कर दी हैं। गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र को कोरोना वायरस महामारी की मार झेलनी पड़ रही है। इस संकट के कारण कंपनियों के राजस्व में काफी गिरावट आई है, इसके चलते इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए 25 प्रतिशत तक के वेतन में कटौती की घोषणा की है और विस्तारा ने मार्च में अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए तीन दिनों के वेतन के बिना अनिवार्य अवकाश की घोषणा की है। वहीं, स्पाइसजेट ने कहा है कि उसके कर्मचारियों का वेतन 10 से 30 प्रतिशत के बीच कम हो जाएगा और एयर इंडिया ने आने वाले तीन महीनों के लिए केबिन क्रू को छोड़कर प्रत्येक कर्मचारी के लिए भत्ते में 10 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।

National News inextlive from India News Desk