कानपुर। हज यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब हज के बाद सऊदी अरब से लौटने वाले तीर्थयात्रियों को अब जमजम कुएं के पवित्र जल जमजम की केन को साथ ले जा सकेंगे। खुद एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक फ्लाइट एआई 966 और एआई 964 पर तीर्थयात्री स्वीकार्य सामान भत्ते के साथ जमजम की केन ले जा सकते हैं। एयरलाइन ने साथ ही कहा कि कृपया असुविधा के लिए हमारी माफी स्वीकार करें।

'मुंबई कांग्रेस के कुछ नेताओं का अहंकार ले डूबा मुझे', उर्मिला मातोंडकर ने गिनाई कमियां
जमजम कुआं सऊदी अरब के मक्का में स्थित
बता दें कि बीती 4 जुलाई को एयर इंडिया की जेद्दाह ऑफिस की टीम ने कथित रूप से सभी ट्रैवल एजेंटों को लिखा था कि 15 सितंबर तक जमजम केन फ्लाइट एआई 966 जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और एआई 964 जेद्दाह-कोचिन पर बैन रखा जाए। जमजम कुआं सऊदी अरब के मक्का में स्थित है। हज के बाद सऊदी अरब से लौटने वाले तीर्थयात्री अपने परिवार और दाेस्तों के जमजम कुएं का जल लेकर आते हैं। जमजम पानी पवित्र होता है और इसका धार्मिक महत्व होता है।

 

National News inextlive from India News Desk