18 जुलाई से शुरु होगी फ्लाइट, किराये में डिस्काउंट

एयर इंडिया की यह उड़ान 18 जुलाई से शुरू की गई है. एयर इंडिया ने दिल्ली-मास्को-दिल्ली मार्ग के लिए विशेष रूप से बी787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट्स लगाए हैं. इसके अलावा वह इस रूट पर शुरू में काफी अट्रैक्टिव फेयर की पेशकश कर रही है. इससे पहले, एयर इंडिया ने मार्च में इस मार्ग पर फ्लाइट शुरू करने की प्लानिंग की थी.

मोदी से पुतिन की इस मामले में हुई थी बात

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच भी इस मसले पर बातचीत हुई थी. एयर इंडिया के स्पोक्स पर्सन ने बताया कि दिल्ली से मॉस्को के लिए फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 01.55 पर रवाना होगी ओर मॉस्को में सुबह 6.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह फ्लाइट मॉस्को से 8.20 पर रवाना होगी और दोपहर 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. एयर इंडिया के ऑफिसरों का कहना है कि इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए मॉस्को के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया, जिसमें रूस और भारतीय ऑफिसरों ने हिस्सा लिया.

हजारों लोग करते हैं ट्रैवेल

एयर इंडिया का कहना है कि इन दोनों देशों के बीच हर महीने करीब दस हजार लोग यात्रा करते हैं. ऐसे लोगों को डाइरेक्ट फ्लाइट शुरू होने का फायदा मिलेगा. यही नहीं, इस फ्लाइट से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. इस फ्लाइट के लिए एयर इंडिया ने ड्रीमलाइनर विमान तैनात करने का फैसला किया है और इस फ्लाइट के लिए शुरुआती प्रमोशनल किराए भी रखे जा रहे हैं.

Business News inextlive from Business News Desk