एयर इंडिया के स्ट्राइक कर रहे 300 पायलेटस को डिसमिस कर दिया गया है। एविन मिनिस्ट्री ने यह डिसीजन किया है। इसके बाद इंडियन पायलेटस गिल्ड ने कहा है कि वह अभी इस पर रियेक्शन नहीं देना चाहते लेकिन अगर यह खबर सही है तो इससे साफ जाहिर है कि मैनेजमेंट पायलट्स की डिमांडस और एयर इंडिया के प्राब्लम्स  को सॉल्व करने की बजाए उनसे भाग रही है।
 
इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) से जुड़े करीब 400 पायलट 7 मई से स्ट्राइक पर हैं और 101 पायलेटस की सर्विसेज पहले ही समाप्त की जा चुकी हैं। सिविल एविएशन मिनिस्टर मंत्री अजित सिंह ने कहा था कि उनके लिए स्ट्राइक खत्म हो चुकी है और वह स्ट्राइक कर रहे पायलेटस के वापस आने के कोई इंडिकेशन नहीं देखते।

National News inextlive from India News Desk