नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में एयर पाॅल्यूशन लेवल गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के साथ 'बहुत खराब' कैटेगरी में बताया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शहर में ओवर आल एयर क्वालिटी 349 है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक शहर के कुछ हिस्सों ने 'बहुत खराब' और 'गंभीर' के बीच एक्यूआई की जानकारी दी। इसमें लोधी रोड 320 एक्यूआई की रिपोर्ट करता है। आरके पुरम ने 372 एक्यूआई की सूचना दी, और चांदनी चौक से 319 एक्यूआई सूचना दी गई है। यह सभी 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
इन इलाकों से 'गंभीर' एक्यूआई की सूचना दी गई
इसके अलावा विवेक विहार (409), और जहांगीरपुरी (404) में 'गंभीर' एक्यूआई की सूचना दी गई। वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार 0-50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा है। 51-100 संतोषजनक है, 101- 200 मध्यम है, 201- 300 खराब है, 301-400 बहुत खराब है और 401-500 गंभीर माना जाता है। इससे पहले मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से सभी राज्यों के लिए बायो-डीकंपोजर तकनीक को अनिवार्य बनाने का आग्रह किया, जो राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण में योगदान देता है।

National News inextlive from India News Desk