56 एवरो विमानों को बदलने की तैयारी

भारतीय वायुसेना ने अपने एवरो विमानों को नए एयरबस सी-295 परिवहन विमानों से रिप्लेस करने का कार्यक्रम बनाया है. इसके तहत वायुसेना ने पुराने पड़ चुके 56 एवरो विमानों के लिए बोली प्रक्रिया को शुरु किया है. इसके प्रक्रिया में टाटा और एयरबस ने सयुंक्त रूप से बोली लगाई है. अगर दोनों कंपनियों को सयुंक्त रूप से ठेका मिल जाता है तो यूरोपियन कंपनी एयरबस पहले 16 विमानों की आपूर्ति करेगी.

भारत में बनेंगे एयरबस सी-295 विमान

भारतीय वायूसेना के लिए एयरबस सी-295 विमान बनाने की प्रक्रिया में टाटा-एयरबस 16 विमानों की आपूर्ति के बाद बाकि 40 विमानों को भारत में बनाना शुरू करेगी. एयरबस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने भारतीय निजी वायुयान विनिर्माण उद्योग को इस्टीमेट करने के बाद टाटा समूह की कंपनी से जुड़ने का फैसला किया है. इस बारे में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोमिन्गो यूरेना रासो ने कहा 'हमारा विश्वास है कि सी295 आईएएफ के एवरो विमानों के बेड़े को बदलने वाला सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. टीएएस के रूप में हमें इस परियोजना के लिए भारत के निजी वायु क्षेत्र की बेहतरीन टीम का साथ मिला है.' इसके साथ ही रासो ने कहा कि एयरबस सी 295 बेहद विश्वसनीय एवं मजबूत विमान है. इस विमान पर दुनिया के 19 देश भरोसा जता चुके हैं. पांच देशों ने 20 विमानों का ऑर्डर दिया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk