कानपुर। एयरटेल ने रविवार को 179 रुपये के प्रीपेड बंडल की घोषणा की है, इसमें ग्राहकों को एसएमएस, कॉल और डेटा के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ कवर भी मिलेगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'एयरटेल के ग्राहकों को 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में दो जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ कवर की सुविधा मिलेगी।' बता दें कि इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की होगी।' इस प्लान के जरिए शुरुआती स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं, अर्ध-शहरी व ग्रामीण बाजारों में फीचर फोन रखने वाले लोगों को टारगेट किया गया है।

CAA Protests: Airtel Jio MTNL BSNL Vodafone Idea की सेवाएं दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से हुईं बहाल

18-54 साल की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है बीमा कवर

कंपनी ने आगे कहा, 'यह ग्राहकों को हर बार अपने एयरटेल मोबाइल नंबरों को रिचार्ज करने पर आर्थिक रूप से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एक सरल और अत्यधिक सुविधाजनक चैनल प्रदान करेगा।' एयरटेल ने कहा कि बीमा कवर 18-54 वर्ष की आयु के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए कोई कागजी कार्रवाई या चिकित्सा परीक्षण की आवश्यकता नहीं है। बीमा की पॉलिसी या सर्टिफिकेट तुरंत डिजिटल रूप से वितरित किए जाएंगे और बीमा की एक कॉपी अनुरोध पर प्रदान की जा सकती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी सभी प्लांस को रिवाइज किया था। उस दौरान लगभग सभी पैक्स की कीमतों में कंपनी की तरफ से इजाफा हुआ था।

Business News inextlive from Business News Desk