ऐसे मिलेगा 10जीबी डाटा
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने एक नया डाटा प्लॉन ऑफर किया है। इसके तहत जो कस्टमर नया 4जी मोबाइल हैंडसेट खरीदेंगे। उन्हें कंपनी 259 रुपये में 10जीबी 4जी डाटा उपलब्ध कराएगी। कस्टमर को इसके लिए पहला इंटरनेट रिचार्ज 259 रुपये का कराना होगा। जिसके बाद 1 जीबी डाटा तुंरत आ जाएगा वहीं बाकी बचे हुए 9जीबी डाटा के लिए कस्टमर को 'MyAirtel App' के जरिए जाना पड़ेगा।  

बीसीएनएल भी है टक्कर में
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के कई प्लान निकाले हैं। सितंबर में कंपनी ने 249 रुपए वाला अनलिमिटेड ब्राडबैंड प्लान से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। छह माह ही वैधता वाले इस प्लान को लेकर ग्राहकों मे काफी उत्साह है। यही नहीं कंपनी एक और नया प्लान लेकर आई है जिसमें मात्र 16 रुपए में ग्राहक एक महीने तक इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।

जानें रिलायंस जियो का सिम ऑनलाइन फ्री में कैसे प्राप्त करें

जियो का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत में रिलायंस जियो को लॉन्च हुए एक महीना से ज्यादा हो गया है। कंपनी ने एक महीने के अंदर ही कुल 1.6 करोड़ नए कस्टमर जोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया था। रिलायंस का कहना है इससे पहले किसी भी टेलिकॉम कंपनी ने इतने कम समय में इतने कस्टमर नहीं जोड़े हैं। जियो की सेवाएं सिर्फ 4जी फोन पर ही उपलब्ध हैं। 2G या बेसिक हैंडसेट्स पर जियो सिम डालने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उनमें वोल्टे नहीं होता है। जिसके चलते उससे कॉलिंग नहीं हो सकेगी। कॉल करने और रिसीव करने के लिए हर वक्त आपको अपना मोबाइल डाटा ऑन रखना होगा। हर स्मार्टफोन में तमाम ऐसे ऐप्स होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। यह ऐप डाटा के जरिये चलते हैं। हर वक्त डाटा ऑन रहने से यह डाटा की ज्यादा खपत करेंगे। अभी तक आप मोबाइल डाटा ऑफ करके डाटा बचा लेते पर अब नहीं बचा पाएंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk