- हैदराबाद विवि में छात्रों और अध्यापकों पर कार्रवाई के खिलाफ आइसा का प्रदर्शन

ALLAHABAD: एफटीआईआई, जेएनयू और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत देशभर के शिक्षण संस्थानों में दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने देशभर में अभियान छेड़ रखा है। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शोध छात्र रोहित वेमुला की हत्या को सांस्थानिक हत्या बताते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अध्यापकों पर लाठीचार्ज व उनकी गिरफ्तारी के विरोध में मंडे को इविवि छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आइसा ने एमएचआरडी मिनिस्टर स्मृति इरानी का पुतला दहन किया।

वी वांट जस्टिस के नारे लगे

छात्रों ने एचसीयू वांट जस्टिस, वी वांट जस्टिस तथा गिरफ्तार छात्रों को रिहा करो, गिरफ्तार अध्यापकों को रिहा करो, वीसी अप्पाराव को बर्खास्त करो, बंडारू दत्तात्रेय इस्तीफा दो, स्मृति इरानी इस्तीफा दो, रोहित वेमुला को न्याय दो आदी नारे लगाए। आइसा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार छात्रों की न्यूनतम लोकतांत्रिक असहमति को बर्बर पुलिसिया दमन के द्वारा दबाने की कोशिश कर रही है। जिसको छात्र समुदाय बर्दास्त नहीं करेगा। प्रदर्शन में रुस्तम कुरैशी, अंतस सर्वानंद, सिंधुजा मौर्य, शक्ति रजवार, सक्षम द्विवेदी, अलिक मौर्य, रणविजय विद्रोही आदि शामिल रहे।