'शमिताभ' की हुई स्क्रीनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी हाल ही में मुंबई में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर पूरा बच्चन परिवार मौजूद था. सभी परिवारीजनों ने इस फिल्म का आनंद लिया, हालांकि यह फिल्म सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय बच्चन को पसंद आई. उनको यह फिल्म इतनी अच्छी लगी कि बाहर निकलते ही वो अमिताभ के गले लग गईं. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुये लिखा कि , चारों तरफ तारीफ सुनने के बाद भी वह अकेला महसूस कर रहे हैं. बिग बी ने लिखा कि, 'शो खत्म हो गया, लेकिन शंका अभी भी बनी हुई है. तारीफों और सराहनाओं की तो भरमार है लेकिन दिमाग सुस्त और अकेला है. वहीं फिल्म खत्म होने के बाद बहू की तरफ से भी सराहना मिली.'

अमिताभ का रोल सबसे अहम
'शमिताभ' पूरी तरह से अमिताभ के फिल्म है. इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग की है, उसे देखकर लगता है कि उनको बॉलीवुड का शहंशाह क्यों कहा जाता है. फिल्म में अमिताभ एक ऐसे कलाकार की भूमिका में हैं, जो कलाकार बनने की चाह में मुंबई आये एक गूंगे और बहरे कलाकार यानी धनुष को अपनी आवाज देता है. फिलहाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर बिग बी की पत्नी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकार धनुष और अक्षरा भी मौजूद रहीं.

अदाकारी पर अभी और काम करना होगा

एक बात तो साफ है कि लाइफ के कुछ खास सीक्वेंस देखने के लिए इस फिल्म को जरूर देखें. जिसमें यह दिखाया गया है कि लोग अलग अलग जरूर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आपस में मिलाकर उनके टैलेंट को एक दिशा दी जा सकती है. टैलेंट से भरा धनुष कड़ी मेहनत से अपनी प्रतिभा को बाहर निकालता है तो किस तरह से वह एक सक्सेज मैन बन जाता है. सफलता उसके कदम चूमती है. इसके अलावा वहीं अमिताभ बच्चन कुछ भी न होते हुए एक अच्छी और मोहक आवाज रखते हैं. जिससे अपनी मेहनत और आवाज के बल पर अपने कैरियर को बुलंदियों तक पहुंचाते हैं. जिससे यह साफ है कि फिल्म में इनकी भूमिका ठीक ठाक हैं. वहीं अक्षरा हासन इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर यानी एडी की भूमिका अच्छे से निभायी है, लेकिन उन्हें अपनी अदाकारी पर अभी और काम करना होगा. एक एक्ट्रेस के रूप में उन्हें अभी खुद को और भी तरासने की जरूरत है.    

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk