मुंबई (आईएएनएस)। Ajay Devgn स्टारर फिल्म रेड तो याद ही होगी। फिल्म ही नहीं उसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। ये फिल्म 16 मार्च, 2018 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया था। फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की व सफल साबित हुई। फिलहाल बड़ी खबर ये है कि मूवी का सीक्वल बनने की बात सामने आई है। रेड 2 मूवी के लिए लाॅकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। बताया जा रहा है कि रेड में सिर्फ एक ही केस दिखाया गया था हालांकि रेड 2 में ऐसे कई मामलों के बारे में दिखाया जाएगा।

इतिहास की सबसे लंबी रेड दिखाई गई थी सीक्वल में क्या होगा

बता दें कि रेड को रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड बताया गया था। उसमें एक पाॅलिटिशियन को घूसखोर दिखाया गया था जिसके घर में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर के तौर पर रेड मारने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही इलियाना डीक्रूज पर हमला भी होता है। किस तरह इनकम टैक्स ऑफिसर्स के परिवार को खतरों का सामना करना पड़ता है, ये बड़ी बात है। फिल्म में दिखाई गई रियल लाइफ रेड को इतिहास की सबसे लंबी रेड माना जाता है। कहते हैं उस पाॅलिटिशियन के घर से घूस की रकम निकालने में कई दिन लगे थे।

आधी स्क्रिप्ट हो चुकी तैयार

टी सीरीज के हेड और प्रोड्यूसर भूषण कुमार का कहना है, 'रेड की सक्सेज ने प्रूफ कर दिया कि ऑडियंस इस तरह के स्मार्ट कंटेंट के लिए भूखी है। हम, अजय देवगन और कुमार मंगतजी रेड का सीक्वल बनाने के बारे में चर्चा कर रहे हैं। फिल्म की आधी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और आधी अभी बाकी है। हम ऑडियंस को हमेशा फुल ऑफ कंटेंट मूवी देना चाहते हैं। हम पर जिम्मेदारी है कि हम ऑडियंस के साथ ईमानदार रहें। हमारी पिछली फिल्म तानाजी भी जबरदस्त सक्सेजफुल रही।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk