कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि वह अचानक इतनी सारी ऐसी फिल्में क्यों कर रहे हैं, जिनकी कहानी बीते दौर में सेट है तो उनका जवाब था, 'यह महज एक इत्तेफाक है। मैं भी इसके बारे में सोचने लग गया हूं कि तीन पीरियड फिल्में एक ही साल में आ रही हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं इससे ब्रेक लेगा चाहता हूं।' हिस्टॉरिकल फिल्मों के रेलेवेंट होने को लेकर उन्होंने कहा, 'इन फिल्मों में एक सीख है कि वॉरियर्स ने कितना त्याग और बलिदान किया है। हमें इसके बारे में जानना चाहिए। उसके अलावा जब आप फिल्म बनाने जाते हैं तो ऐसा सब्जेक्ट ढूंढते हैं, जो ऑडियंस को जोड़कर रखे और दिल को छू जाए।'

साढ़े चार सालों तक की गहरी रिसर्च

तानाजी में अपने किरदार को लेकर अजय ने कहा, 'यह आसान तो नहीं था। मेरी टीम और डायरेक्टर ने इसपर साढ़े चार साल गहरी रिसर्च की। हिस्टोरियन्स और उन वीरों के वंशजों से मिले। पर हां, यह बात सच है कि उनपर बहुत ज्यादा नहीं लिखा गया है। हालांकि, एक चीज याद रखनी पड़ती है कि जो शख्स इतना बड़ा त्याग कर सकता है, उसका दिमाग कैसे चलता होगा। उस हिसाब से अगर सोचकर चलें तो चीजें आसान हो जाती हैं।'

'मेड इन इंडिया' टेक्नीक का किया यूज

बता दें कि यह पहली बार है जब अजय ने अपनी फिल्म को 3डी में शूट किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा, 'हम जो 3डी टेक्नीक लाए हैं, वह इंडियन फिल्मों में अब तक नहीं देखी गई है। हमें खुद इसके बारे में नहीं पता था, हम पहली बार यह कर रहे थे। हम डाउट में थे कि सब सही होगा या नहीं। हम बस यही चाह रहे थे कि हमारी मेहनत रंग लाए। इसमें हमने फॉरेन टेक्नीक या टेक्नीशियंस का सहारा नहीं लिया है। हमें इस पर गर्व है। हम इसे मेड इन इंडिया कह सकते हैं।'

'विराट कोहली बहुत कॉन्फिडेंट और अग्रेसिव हैं'

हाल ही में अजय अपनी फिल्म को प्रमोट करने एक क्रिकेट शो पर पहुंचे थे जहां उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली टीम इंडिया के तानाजी हैं, वह कॉन्फिडेंट हैं, अग्रेसिव हैं और किसी भी कीमत पर जीतने वाले इंसान हैं।' क्रिकेट से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए अजय बोले, 'मैं एक बैट्समैन हुआ करता था। एक बार जब मैं कैच पकड़ रहा था तो मेरी ऊंगली में चोट लग गई थी और आज भी यह ऊंगली मुड़ी हुई है।'

features@inext.co.in

एक्टर-एक्ट्रेस को बराबर सैलरी मिलने पर काजोल बोलीं, 'मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk