मुंबई (मिड-डे)। तानाजी मालुसरे की कहानी पर बनने वाली ओम राउत की फिल्म को लेकर अजय देवगन श्योर थे कि इसमें एक सिनेमैटिक हिट बनने का मसाला मौजूद है, साथ ही वह इस बात से भी वाकिफ थे कि मराठा राज के कमांडर वाला उनका रोल तभी जबरदस्त लगेगा अगर उसके खिलाफ एक दमदार विलेन को उतारा जाए। सिंहगढ़ की लड़ाई में तानाजी से टक्कर लेने वाले राजपूत लड़ाके उदयभान रठौड़ का किरदार निभाने के लिए अजय को एक 'विकेड और क्विर्की' एक्टर की तलाश थी। इस रोल के लिए सैफ अली खान उन्हें परफेक्ट लगे।


सैफ संग फिर काम करके मिली बहुत खुशी
अजय ने बताया, 'हम किसी ऐसे शख्स की तलाश में थे जो किरदार को अच्छी तरह से दिखा सके क्योंकि उसकी टक्कर तानाजी से होनी थी। सैफ इस रोल के लिए परफेक्ट थे। हमारी पहली फिल्म कच्चे धागे (1999) और फिर ओमकारा (2006) के वक्त से ही हमारा साथ अच्छा रहा है। हमने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें यह तुरंत पसंद आ गई। हमने बीते कुछ सालों में साथ उतना काम नहीं किया है जितना हमें करना चाहिए था पर मैं खुश हूं कि हम इस मूवी के लिए साथ आए हैं।'


'तानाजी' की कहानी से नहीं हुआ इंसाफ
जब उन्होंने यह कहानी सुनी थी तो वह इसे दिल दे बैठे थे। इस इंट्रैक्शन के दौरान ही तानाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रोड्यूसर अजय को तानाजी के त्याग के बारे में पता चला और उन्होंने फैसला कर लिया कि वह इस कहानी को वह अटेंशन दिलवाएंगे जो यह डिजर्व करती है। इस एक्टर के मुताबिक, 'मेरे लिए सबसे जरूरी चीज यह होती है कि आखिर कोई कहानी सुनाने लायक है भी या नहीं। तानाजी सच में एक 'अनसंग वॉरियर' थे। स्कूल की किताबों में उनके बारे में सिर्फ दो पैराग्राफ लिखना उनके साथ इंसाफ नहीं है।'


... ताकि ऑडियंस को मिले यादगार एक्सपीरियंस
इस मूवी के तीन मिनट लंबे ट्रेलर को देखकर एक बात साफ हो जाती है कि अजय ने इसे इंटरेस्टिंग बनाने के साथ-साथ एक विजुअल डिलाइट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपनी मूवी को 3डी में लाने को तैयार अजय का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की स्टोरीलाइन के चलते ही उन्होंने इस टेक्नोलॉजी को एक्सप्लोर किया। उन्होंने बताया, 'यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है। हम व्यूअर्स को यादगार एक्सपीरियंस देना चाहते हैं इसलिए हमने बेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया।'

sonil.dedhia@mid-day.com

काजोल के सामने चुप हो जाते हैं अजय, कपिल के शो में बताई वजह

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk