Meerut : सिविल सेवा परीक्षा-2014 में चयनित रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के सिंघावली गांव निवासी अजय कुमार ने आइएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अजय कुमार का बचपन बहुत कठिनाइयों में बीता। अजय के पिता रामकला सिंह मेरठ सदर तहसील में लेखपाल थे, किंतु बीमारी के चलते सन् 1998 में उनकी मौत हो जाने से अजय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अजय ने पहले कई बार पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने मुजफ्फरनगर में बतौर समाज कल्याण अधिकारी के रूप में सन 2011 में भ्रष्टाचार से आजिज आकर नौकरी से त्याग पत्र दे दिया था। शनिवार को उनके घर परिवार को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

पत्नी का पूरा रहा सहयोग

अजय कुमार की शादी मेरठ में डीआइजी रहे व वर्तमान में आइजी सीतापुर प्रेमप्रकाश की बेटी डा। जयश्री के साथ सन 2007 में हुई थी। अजय की पत्नी एक मैग्जीन में संपादक हैं। अजय के एक पांच वर्षीय पुत्र अर्थव व दूसरा दो वर्ष का जीनियस है। अजय ने बताया कि सफलता में उनकी पत्नी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। पत्नी जयश्री ने नौकरी के साथ साथ घर व परिवार का पूरा ख्याल रखा और उसकी तैयारी में हरसंभव मदद की।