- वाराणसी के 42 कैंडीडेट्स में से 30 ने दिया अब तक के चुनाव खर्च का ब्यौरा

- खर्च में ईसीआई की गाइड लाइन दरकिनार किये जाने से आब्जर्वर हुए हैरान

VARANASI: बनारस में चल रहे चुनावी संग्राम में सबसे ज्यादा खर्च कौन कैंडीडेट कर रहा है? इसका जवाब है कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय। खर्च के मामले में दूसरे नम्बर पर आम आदमी है जिसके कैंडीडेट अरविंद केजरीवाल ने अब तक लगभग क्0 लाख रुपये खर्च किये हैं। तीसरे नम्बर पर बीजेपी के कैंडीडेट नरेन्द्र मोदी है जिन्होंने अब तक का चुनाव खर्च महज छह लाख रुपये दर्शाया है।

गड़बड़ी देख हुए हैरान

चुनाव खर्च का ये टेंटेटिव ब्यौरा शुक्रवार को सामने आया जब वाराणसी लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सभी कैंडीडेट्स से खर्च का ब्यौरा तलब किया गया। टोटल ब्ख् कैंडीडेट्स में से फ्0 ने एक्पेंडिचर ऑब्जर्वर श्रीनिवासु कोलि पाक्कू को खर्च का ब्यौरा दिया है। जांच में ऑब्जर्वर ये देख हैरान रह गये कि इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन के बावजूद ज्यादातर कैंडीडेट्स ने अब तक चुनाव खर्च के लिए अलग से एकाउंट नहीं खोला है। खर्च के ब्यौरे का पासबुक से मिलान भी नहीं हो रहा था। ज्यादातर ने बाउचर और रसीदें भी सबमिट नहीं की हैं। सभी खर्च एकाउंट के जरिये नहीं किये गये हैं। ब्यौरा देने के वक्त एबसेंट क्ख् कैंडीडेट्स को आब्जर्वर ने नोटिस इश्यू की है।

किसने किया कितना खर्च

कैंडीडेट पार्टी खर्च

अजय राय कांग्रेस ख्7,म्म्,08फ् रुपये

अरविंद केजरीवाल आप 9,9म्,788 रुपये

नरेन्द्र मोदी बीजेपी म्,0ब्,000 रुपये

विजय प्रकाश बसपा भ्,क्क्,70म् रुपये

हीरालाल यादव सीपीआईएम क्,फ्क्,फ्97 रुपये