मुंबई (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से ऐतिहासिक श्रृंखला जीतने के बाद, भारत के स्टैंड-इन कप्तान अजिंक्य रहाणे का गुरुवार को अपने घर पर भव्य स्वागत हुआ। भारत ने सीरीज हासिल करने के लिए गाबा में अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था। लोग विजयी कप्तान की वापसी पर जश्न मनाते और नाचते देखे गए। रहाणे के परिवारवालों ने 'तिलक' और 'आरती' के साथ रहाणे का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्हें फूलों से नहलाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उसके भवन के प्रवेश द्वार को घेर लिया और ढोल और अन्य वाद्ययंत्रों की धुन पर उसका स्वागत किया।घर पर रहाणे का हुआ शानदार स्वागत। फोटोः एपी

नटराजन को बिठाया गया रथ पर
पिछली बार एक मेहमान टीम ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड से विजयी होकर नवंबर 1988 में वापस आई थी जब विव रिचर्ड्स के नेतृत्व में शक्तिशाली वेस्टइंडीज ने एलन बॉर्डर की टीम को 9 विकेट से हराया था। ऐसे में 32 साल बाद जब भारत ने इतिहास रचा तो स्वागत भी शानदार हुआ। सिर्फ रहाणे ही नहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन का भी भव्य स्वागत किया गया। तमिलनाडु के चिन्नप्पामपट्टी गाँव में लगभग 5,000 लोग नटराजन के वेलकम के लिए खड़े थे। इस खिलाड़ी को रथ पर बिठाया गया।रथ पर बैठकर आते टी नटराजन। फोटोः एपी

अब इंग्लैंड के खिलाफ होगी सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (फिटनेस के बाद फैसला), ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk